logo

हज़रत मोहम्मद बिन स्माइल बुखारी इमाम बुखारी का उर्स मस्जिद पालकी खाना में मनाया गया

अयोध्या 14 अप्रैल 2024 मस्जिद पालकी खाना में मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ बुखारी शरीफ के लेखक हज़रत मोहम्मद बिन स्माइल बुखारी इमाम बुखारी का उर्स मस्जिद पालकी खाना में मनाया गया। दरसे हदीस सुनने वाले जनपद अयोध्या के वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी (मुफ्ती ए अवध) ने हजरत मोहम्मद बिन स्माइल इमाम बुखारी कि सान बयान करते हुए कहा कि आपने लगभग 6 लाख हदीसो से चुनिंदा बयान लेकर मक्का मदीना में बुखारी शरीफ तैयार की जिसका पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा महत्व है श्री मुफ्ती ए अवध ने यभी कहा कि हजरत इमाम बुखारी ने इस हदीस को लिखने के लिए अपने जीवन का एक-एक पल लगा दिया और आपकी पैदाइश13 सववाल 194 हिजरी में हुई और आपका विशाल ईद उल फितर की 1 तारीख को हुआ।
मस्जिद पालकी खाना इंतजाम या कमेटी व उनके सहयोगियों ने हज़रत मोहम्मद बिन स्माइल बुखारी इमाम बुखारी के उर्स के मौके पर मस्जिद पाल की खाना में कुल शरीफ का आयोजन किया जिसमें खुशुशी दुआ हजरत अल्लामा मौलाना श्री श्री मुफ्ती मोहिउद्दीन अशरफी मुफ्ती ए अवध ने की और सलातो सलाम के बाद तबर्रुक लोगों को बांटे गए मौके पर श्री हाजी खुर्शीद, मोहम्मद अहमद बरकाती, जब्बार, मोहम्मद अहमद अजीजी ,मोहम्मद हाजी सलीम, जमाल ,अशरफ, हाजी गुलजार, वसी खान, हाजी मिसबाहुद्दीन, साहब खान ,फसल हुसैन अजहरी, असलम पठान, बाबा जाहिद खाँ वारसी आदि मौजूद रहे।

109
4744 views